(एसडीएम के निर्देश पर बीडीओ ने तत्काल दूर करायी पशु आश्रय केन्द्र की खामियां)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज विकासखंड के गढा़ गांव में स्थित पशु आश्रय केन्द्र का सोमवार को उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हे आश्रय केन्द्र में तमाम खामिया मिली,जिस पर अफसरो को फटकार लगाते हुये सुधार की चेतावनी दी।मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य सोमवार को गढा़ गांव में स्थित पशु आश्रय केन्द्र के निरीक्षण पर पहुंचे तो बद्इन्तजामी की पोल खुल गयी,एसडीएम को निरीक्षण के दौरान आश्रय केन्द्र के अंदर गौवंशो को पीने के लिये बनी दो पानी के टंकियों में केवल एक टंकी चालू मिली,वही भूसा गोदाम की टीन शेड जीर्ण शीर्ण व टूटी होने के चलते गोदाम में बारिश का पानी आने से भूखा खराब होता मिला,गौंवशो की संख्या के अनुरूप टीन शेड पर्याप्त नही मिला,वही गौवंशो को दिये जाने वाली चारे की क्वालिटी सही नही मिली।जिस पर एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने नाराजगी जताते हुये मौके से ही बीडीओ मोहनलालगंज पूजा सिहं को फोन कर आश्रय केन्द्र में मिली खामियों को दूर कराये जाने के निर्देश दियें।जिसके बाद बीडीओ के आदेश पर मौके पर पहुंचे ब्लाक अफसरो ने खराब भूसे को मौके से हटवाने के साथ ही दूसरा भूसा मगाया, गोदाम की खराब टीनो को तत्काल बदलवाया ओर गौवंशो के पीने के पानी की बंद पड़ी टंकी की साफ-सफाई कर चालू कराया।