मोहनलालगंज।किसानों की चेतावनी के बावजूद खुझौली-नगराम रोड निर्माण शुरु नही कराए जाने से नाराज सैकड़ों किसानो का धरना सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा, किसानो ने एसडीएम को भेजे पत्र मे मंगलवार से अन्न त्यागने की चेतावनी दी है।मोहनलालगंज में खुझौली-नगराम रोड बेहद जर्जर हालत में है। तकरीबन 15 किलोमीटर रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसकी वजह से क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में बेइंतहा परेशानी उठानी पड़ रही है। रोड खराब होने से परिवहन विभाग की बस सेवा भी बन्द की जा चुकी है। कई वर्ष से रोड के हालात बेहद खराब हैं फिर भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। जिसे लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश यादव की अगुवाई में सैकड़ों किसान रविवार को खुझौली चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। सारा दिन चले धरना-प्रदर्शन के बाद किसानों से वार्ता करने पहुंचे लोक निर्माण विभाग के अवर अभियन्ता अरविन्द कुमार ने रोड निर्माण कार्य को शासन से मंजूरी मिलने की जानकारी दी। जेई ने टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण होते ही रोड निर्माण कार्य शुरु कराने का भरोसा दिया। लेकिन आक्रोशित किसानों ने रोड के गड्ढे भरने और कंटीली झाड़ियों की सफाई का कार्य शुरु होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रखने का अल्टीमेटम देकर जेई को बैरंग लौटा दिया था। प्रशासन की बेरूखी से नाराज किसानो का धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा, किसान संगठन के लखनऊ मंडल के महामंत्री हरिपाल सिंह व ब्लाक मोहनलालगंज ब्लाक अध्यक्ष अशोक यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रशासन की बेरूखी के चलते किसान मंगलवार से अन्न खाना छोड देगे।