सुचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शिनाख्त कर शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए |
खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आलमबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार दोपहर एक रेलवेकर्मी का रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई | सुचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शिनाख्त हो जाने पर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
आलमबाग कार्यवाहक प्रभारी शिवशंकर महादेवन ने बताया कि थाना क्षेत्र के तेजी खेड़ा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई है सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान हो जाने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | मृतक की पहचान बेटा अंकुर मिश्रा ने अपने पिता राजिव मिश्र (58) पुत्र जगदीश मिश्रा निवासी सेक्टर एच आशियाना कालोनी एलडीए के रूप में की है | मृतक रेलवे के डीजल शेड ऑफिस में सुपरिटेंडेंट पद पर कार्यरत था | प्रथम दृष्टया में आत्महत्या प्रतीत हो रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट हो सकेगा |
