आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा दशहरा दीपावली युवा छठ पूजा के संबंध में पीस कमेटी की मीटिंग हुई संपन्न।
रिपोर्ट,, विजय करन गौतम
चुर्खी/जालौन
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इराज राजा के निर्देशन मे थाना चुर्खी में थाना प्रभारी अखिलेश कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में थाना परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग की गई आज थाना अध्यक्ष ने आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा दशहरा दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए चुर्खी गाँव तथा अन्य गांव में शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की तथा महिला सशक्तिकरण मिशन के बारे में बताया की महिलाओं को जागरूक करने की जरूरत है जिसकी उपरांत सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की इस मौके पर ग्राम प्रधान चुर्खी व अन्य ग्रामीण व आसपास के गांव के व्यक्तियों व प्रधानों से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने अपील की।
