पौधों की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने लगाए थे ट्री गार्ड चोरी
खबर दृष्टिकोण आलमबाग |आशियाना थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने पौधों की सुरक्षा में लगायी गयी लोहे की 55 जालियां पार कर दी। वन विभाग ने ये जालियां पौधों की सुरक्षा के लिए लगायी थी लेकिन रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए चोरों ने पार कर दी। सरोजनीनगर के वन रेंजर अधिकारी ने शनिवार को आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
सरोजनीनगर बीट के वन रेंजर अधिकारी बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि हाल ही में जब वृक्षारोपण अभियान चलाया गया था तो आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर ओ0 के सामने शहीद पथ की सर्विस लाइन पर बिजनौर पुल से ट्रांसपोर्ट नगर पुल तक तमाम पौधे लगाए गये थे। पौधों को कोई जानवर नुकसान न पहुंचा पाएं इसलिए उनकी सुरक्षा के मद्देनजर ट्री गार्ड लोहे की जालियां लगायी गयी थी। बीते 29 जुलाई को गश्त के दौरान जब 55 ट्री गार्ड गायब दिखे तो वन विभाग द्वारा जांच करायी गयी। इस दौरान पता चला कि वहां पर रात में काफी अंधेरा रहता है जिसका फायदा उठाते हुए बदमाशों ने लोहे की जालियां चुरा ली। शनिवार को पुलिस ने वन रेंजर अधिकारी बिजेन्द्र सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।