(मोहनलालगंज के डेबरिया मजरा कुंदनखेड़ा में सरकारी नाली कब्जा होने से नहर से खेतो तक सिचाई के लिये नही पहुंच पा रहा पानी)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य ने अतिरिक्त निरीक्षक प्रवीण कुमार गौतम समेत उपनिरीक्षको व राजस्वकर्मियों की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनी।पहली शिकायत मो०ईदरीश निवासी कुंदनखेड़ा मजरा डेबरिया ने करते हुये बताया उनके खेत के बगल में स्थित सरकारी नाली कब्जा कर मो०रफीक ने अपने खेत में मिला लिया ओर उसमें पेड़ लगा दिये,सरकारी नाली कब्जा होने से नहर से खेतो तक पानी ना पहुंचने से सिचाई नही हो पा रही है,पूर्व में सम्पूर्ण समाधान दिवस समेत थाना दिवस में शिकायत के बाद भी सरकारी नाली को अवैध कब्जे से मुक्त नही कराया गया।प्रभारी निरीक्षक ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये हल्का दारोगा को राजस्व व पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर जांच के बाद कार्यवाही के निर्देश दिये।दूसरी शिकायत किसान मैकूलाल निवासी उदवतखेड़ा मजरा खुजौली ने करते हुये गांव में स्थित सरकारी चकमार्ग पर अवैध कब्जा होने के चलते खेतो की जुताई के लिये ट्रैक्टर वगैरह ना ले जा पाने की बात कही।शिकायतकर्ता ने चकमार्ग से अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग की।प्रभारी निरीक्षक ने हल्का दारोगा को राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर चकमार्ग से अवैध कब्जा हटाये जाने के निर्देश दियें।निगोहां थाने में आयोजित थाना दिवस में प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव ने उपनिरीक्षको व राजस्वकर्मियों की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायते सुनकर निस्तारण के निर्देश दियें।