मेरठ, । परीक्षितगढ़ के समीप गुरुवार सुबह रजवाहे की पटरी पर छात्र से दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर बाइक लूट ली। पीड़ित ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम में दी। लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने लूट की घटना को चोरी में दर्ज कर दायित्व की इतिश्री कर ली।गांव राजपुर निवासी मयंक त्यागी पुत्र अनिल त्यागी नगर के गांधी स्मारक देवनागरी महाविद्यालय का छात्र है। वह गुरुवार सुबह करीब दस बजे अपनी बाइक यूपी15डीओ-6502 से कालेज आ रहा था। जैसे ही वह मवाना रोड के समीप रजवाहे की पटरी पर पहुंचा तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और तमंचे से आतंकित कर बाइक लूट ली और फरार हो गए। पीड़ित ने कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से मामले की जानकारी ली। पीड़ित द्वारा तहरीर दी गई है, लेकिन पुलिस ने लूट की घटना को चोरी में दर्ज किया है। उधर एसओ राजीव कुमार का कहना है कि घटना बाइक चोरी की है। जिसे दर्ज कर लिया गया है।
