कानपुर,। बाबूपुरवा में मंगलवार शाम संदिग्ध दशा में नवविवाहिता का शव फंदे से लटकता देख मायके वालों ने हंगामा कर ससुरालवालों के खिलाफ हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।नौबस्ता के मछिरया निवासी मो. नसीर अहमद की 28 वर्षीय बेटी नूर अफशा बानो का निकाह 17 नवंबर 2021 को बाबूपुरवा निवासी हाजी इखलाक के बेटे मो. उस्मान से हुआ था। उस्मान की नई सड़क पर जूते-चप्पल की दुकान है। नूर अफशा के भाई मो. खालिद का आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वाले बहन को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। रिश्तेदारों के सामने बेइज्जत भी करते थे। बहन इसकी जानकारी घर पर पूर्व में दे चुकी है, लेकिन उन लोगों को लगता था कि कुछ दिन बाद सब ठीक हो जाएगा।मंगलवार शाम बहन के ससुर का फोन पिता के पास आया। उन्होंने बताया कि नूर अफशा कमरे में नामाज पढऩे की बात कहकर अंदर गई और दरवाजा बंद कर लिया। तब से वह दरवाजा नहीं खोल रही है। जानकारी मिलने पर वह परिवार संग वहां पहुंचे। तो बहन का शव पंखे से दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका मिला।पति को गायब देख मायकेवालों ने हंगामा कर ससुरालवालों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। बाबूपुरवा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मृतका का पति मौके से फरार है। ससुर को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
