आलमबाग। दवा लेने निकले एक सेवानिवृत्त बैंक कर्मी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिवारीजनों से काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नही चल सका जिसके बाद स्थानीय थाना आशियाना में पहुंचकर मामले की शिकायत की वहीं पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
आशियाना थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर एन 460 में रहने वाले अलोक शुक्ला ने बताया कि उनके पिता रमेश चन्द्र शुक्ला एसबीआई बैंक से सेवानिवृत्त कर्मी है। शनिवार दोपहर वह घर से दवा लेने निकले थे। लेकिन देर शाम तक वह जब घर नहीं पहुंचे तो काफी खोजबीन के बाद स्थानीय थाना आशियाना पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत की है। स्थानीय पुलिस ने जांच के बाद गुमशुदगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजनों के मुताबिक उनके पिता रमेश चन्द्र शुक्ला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। जिसका इलाज चल रहा है। वहीं आशियाना थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर गुमशुदगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर खोजबीन की जा रही है।