Breaking News

दो दिवसीय सांस्कृतिक व सांगीतिक वार्षिकोत्सव स्पंदन – 2023 कार्यक्रम सफल रूप से संपन्न हुआ। 

 

बच्चो ने नृत्य, गायन और वादन की मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया।

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

लखनऊ। लिरिक्स अकादमी ऑफ म्यूजिक का 16 वां दो दिवसीय सांस्कृतिक व सांगीतिक वार्षिकोत्सव स्पंदन – 2023 कार्यक्रम के सफल आयोजन में आज दूसरे दिन की शुरूआत में भी जोरदार अंदाज में नृत्य गायन व इन्स्ट्रूमेंट के बच्चों द्वारा आलिया भट्ट के प्रसिद्ध ढोलिदा गाने पर गरबा डान्स के द्वारा प्रदर्शित करके हुई। इन्ट्रूमेण्टल परफारमेन्स हो या डान्स या सुरों का जादू नये कलाकारों का हुनर देख दर्शक उनकी तारीफ किए बिना नही रुक सके। कार्यक्रम में गायन के छात्र छात्राओं ने तुमसे मिलके दिलका है जो की क्लासीकल अन्दाज़ में सुरमई प्रस्तुति दी। इन्ट्रूमेन्टस में बॉसूरी, गिटार वायलन, तबला, कीबोर्ड व ड्रम्स के बच्चों ने कई गीतो पर शानदार जुगल बन्दी पेश की। जब गायन के छोटे बच्चों ने बदतमीज दिल गाना गाया तब कीबोर्ड के बच्चों ने उनके साथ कदम से कदम मिलाते हुये संगत की। नृत्यविभाग के बच्चों ने जहाँ एक ओर शहर की लड़की गाने पर भरतनाट्यम की भावपूर्ण प्रस्तुति की, वही दूसरी ओर कथक की छात्राओं ने फेरो न नजरिया, घोडे पे सवार, मोहे पनखट पे जैसे गानों पर कथक की परफारमेंन्स दे दर्शको को मंत्र मुग्ध कर दिया।

वेस्टर्न डान्स के छोटे छोटे प्रतिभागियों ने बादल पे पॉव लेट्स नाचों, ड्रामा क्वीन की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में संस्थान के लगभग 600 स्टूडेन्स शामिल हुए जिन्हें अन्त में डायरेक्टर्स राहुल वर्मा व अक्षय सिंह के द्वारा सर्टीफिकेट वितरित किये गये और संस्थान के शिक्षकों को भी उनके योगदान व सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।

About Author@kd

Check Also

लापरवाह स्कूलों पर कार्रवाई को जारी हुआ जेसीपी का फरमान 

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ संवाददाता लखनऊ लखनऊ।जेसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित वर्मा ने अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!