खबर दृष्टिकोण लखनऊ / सुल्तानपुर | सुल्तानपुर जनपद रेलवे स्टेशन जीआरपी पुलिस द्वारा शुक्रवार को स्टेशन परिक्षेत्र एक शातिर चोर को चोरी के मोबाईल फोन संग गिरफ्तार किया गया है | शातिर के खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |
सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन जीआरपी प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि जीआरपी पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को प्लेटफॉर्म संख्या एक से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से चोरी का एक मोबाईल फोन एवं 22 सौ रुपये नगद बरामद हुआ है | गिरफ्त में आया शातिर स्टेशन एरिया एवं ट्रेनों में भीड़भाड़ का लाभ उठाकर यात्रियों के कीमती सामान पर्स मोबाईल फोन आदि चोरी कर फरार हो जाता था | पूछताछ में शातिर ने अपना परिचय राज कुमार पुत्र राम औतार निवासी पल्हीपुर थाना कोतवाली नगर जिला सुल्तानपुर के रूप में दिया है | जिसके खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |