ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार मऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण वित्तीय वर्ष 2023-24 के तीन लाभार्थियों क्रमशः प्रिया, मिंता, प्रियंका को स्वीकृति पत्र तथा प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण वित्तीय वर्ष 2022-23 के 2 लाभार्थियों क्रमशः लालमति, मीना को आवास की प्रतीकात्मक चाभी प्रदान किया। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के 2022-23 के तीन लाभार्थियों क्रमशः सुनीता देवी, श्रीमती नीलम देवी, राजेंद्र राजभर को भी प्रतीकात्मक चाभी प्रदान कर पक्के आवास की सौगात दी। बाबा स्वयं सहायता समूह विकासखंड परदहां की पूनम एवं गुंजन को डेढ़ लाख का चेक वितरण भी उपमुख्यमंत्री द्वारा किया गया।
इसके पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलो का अवलोकन करते हुए संबंधित विभागों में संचालित योजनाओं का अधिक अधिक प्रचार-प्रसार करने तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी तथा भाजपा के सहजानंद राय, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार राय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
