70 रुपये किलो बिकी टमाटर |
खबर दृष्टिकोण लखनऊ | बाजारों में टमाटर की महंगाई को लेकर सरकार ने लखनऊ में छः चिन्हित स्थलों पर शुक्रवार को वैन द्वारा आम जनता को सस्ते दामों में टमाटर उपलब्ध कराने की व्यवस्था एनसीसीएफ विज्ञानपुरी महानगर द्वारा की गई | जिसक्रम में बारावीरवा चौराहा हरदोई रोड पर तय समय से विलम्ब पहुंची टमाटर की वैन देख आम जनता का हुजूम उमड़ पड़ा | सस्ते दामों में टमाटर मिलता देख लम्बी कतार लग गई इस दौरान करीब चार सौ लोगो ने दो दो किलो टमाटर ख़रीदे लगभग साढ़े सात कुंतल टमाटर 70 रूपये किलो के हिसाब से थोड़ी ही देर में बिक गया | सस्ते टमाटर हाथ मिलते ही उपभोक्ताओं के चेहरे खिल उठे साथ ही लोगो ने सरकार के इस प्रयास की खूब सराहना की |
