Breaking News

इंडिगो एयरलाइंस खाड़ी देशो के लिए शुरू करेगा चार नई उड़ाने |

खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर |इंडिगो एयरलाइंस लखनऊ हवाई अड्डे से अबू धाबी और दुबई के लिए आगामी 12 जुलाई से अपनी चार नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने जा रहा है। यह जानकारी राजधानी के लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई और अबू धाबी जाने वाले यात्रियों को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से इंडिगो एयरलाइंस प्रतिदिन यह सीधी उड़ाने संचालित करेगा। प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ से इंडिगो एयरलाइंस के लिए आबू धाबी नया गंतव्य होगा। उन्होंने बताया कि पिछले महीने लखनऊ हवाई अड्डे ने दम्माम के लिए दो उड़ाने जोड़ी और अगले महीने से अबू धाबी और दुबई की चार उड़ानों के साथ लखनऊ से उड़ने वाली औसत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या प्रतिदिन 13 से बढ़कर 17 हो जाएगी। उन्होंने बताया कि लखनऊ हवाई अड्डे से अबू धाबी के लिए दैनिक नॉनस्टॉप उड़ान शाम 6:20 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से प्रस्थान करेगी और अबू धाबी से लखनऊ रात 3:25 बजे पहुंचेगी। उन्होंने बताया लखनऊ दुबई उड़ान अपराहन 1:30 बजे प्रस्थान करेगी और दुबई से यह उड़ान रात 10:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। प्रवक्ता के मुताबिक पिछले 1 साल में लखनऊ हवाई अड्डे ने राज्य की राजधानी से एयर एशिया इंडिया, अकासा एयर, थाई एयर एशिया एयरलाइनों का सफलतापूर्वक परिचालन शुरू किया है। लखनऊ हवाई अड्डे से प्रतिदिन औसतन 120 उड़ानों के माध्यम से लगभग 18000 यात्री यात्रा करते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 – 24 की पहली तिमाही में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने लगभग 15.5 लाख यात्रियों की आवाजाही दर्ज की है।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!