लखीमपुर, । थाना खीरी क्षेत्र के केशवपुर गुरेला में शनिवार दोपहर जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान एक महिला की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। केशवपुर गुरेला निवासी जलील खान व बबलू सिंह के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जानकारी के मुताबिक, हाल ही में अदालत ने जलील खान के हक में निर्णय सुनाया था। लेकिन, कोर्ट के आदेश के बावजूद बब्बलू सिंह ने जमीन पर से कब्जा नहीं छोड़ा। बबलू सिंह विवादित जमीन पर खम्भे व तार लगाकर कब्जा कर रहे थे।दिन में लगभग एक बजे कब्जे की जानकारी मिलने पर जलील खान अपने परिवार वालों के साथ मौके पर पहुंचे और विवादित जमीन पर कब्जे का विरोध करने लगे। विवाद बढ़ने पर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। इसी बीच बबलू सिंह ने जलील और उनकी साली पर लाठी डंडों से प्रहार किया। बुरी तरह घायल मन्नतुन निशा (45) की मौत हो गई। मारपीट के दौरान जलील खान के भी सिर पर चोट लगी है। घटना की सूचना मिलते ही खीरी के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। हालांकि, गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। मृतिका मन्नतुन निशा के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। खीरी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतिका के परिवारीजनों की तरफ से तहरीर मिलते ही हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। उधर, घटना के बाद से ही आरोपित फरार है।