खबर दृष्टिकोण लखनऊ | जानकीपुरम थाना क्षेत्र में एक युवक को पार्ट टाइम जॉब का प्रलोभन दे ऑनलाइन 24 लाख रुपये की ठगी कर लिया गया जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय थाने पर की है पुलिस ने शिकायत पर धोखाधड़ी व आईटी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
जानकीपुरम थाना क्षेत्र के जानकी विहार कालोनी निवासी
अंकित पाण्डेय पुत्र राकेश कुमार पाण्डेय के मुताबिक उनके मोबाईल फोन पर टेलीग्राम एप पर एक मैसेज आया जिसमें होटल रेटिंग टास्क के द्वारा पार्ट टाइम जॉब के बारे में बताया गया कि और अच्छा कमीशन देने की बात कही गयी। इस पर उसने विश्वास कर लिया और पैसे लगाए जिस पर उसे कमीशन के साथ वापस किया गया इसके बाद उसे बीस हजार रूपये लगाने को कहा गया उसने ऑनलाइन पैसे लगा दिए लेकिन इस बार उसका पैसा फंस गया | आरोप है कि फंसे पैसे को वापस करने के बहाने अज्ञात द्वारा लोगो द्वारा उससे भिन्न भिन्न बैंक खातों में कुल 24,62,284 रूपये डलवाये गये उसके बाद भी उसके बाद भी पैसा वापस नहीं किया गया यह पैसा उसने लोन लेकर लगाया था और फंस गया | अपने संग हुए फ्राड को लेकर पीड़ित ने स्थानीय थाने पर शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |