खबर दृष्टिकोण लखनऊ | गोमती नगर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान एवं रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक के घर में हुई चोरी मामले में मुकदमा दर्ज कर मात्र 24 घंटे में तीन शातिर चोरो समेत दो बाल अपचारियो को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर दोनों चोरियों का खुलासा करते हुए दर्ज मुकदमे में कार्यवाई कर जेल भेज दिया है |
गोमती नगर थाना प्रभारी दीपक कुमार पाण्डेय ने बताया कि थाना क्षेत्र के न्यू हैदराबाद बैथल चर्च के निकट आरिफ हॉउस अपार्टमेंट निवासी उमेश कुमार पाटिल के विपुलखंड में निर्माणाधीन मकान में घुसे बेख़ौफ़ चोरो ने बाथरूम फिटिंग एवं टोटियां चोरी हुआ था वहीँ अयोध्या रोड लक्ष्मंपुरी निवासी रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक एसबी बघेल के मकान संख्या 4/161 विपुलखंड में बेख़ौफ़ चोरो ने इलेक्ट्रोनिक्स सामानों के पार्ट्स चोरी की घटना को अंजाम दिया था |पीडितो की शिकायत पर चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिए टीम को गठित किया गया था मात्र 24 घंटे में थाना क्षेत्र तीन शातिर चोरो एवं दो बाल अपचारियो को गिरफ्तार किया गया है जिनके निशानदेही पर चार बोरी पीतल व स्टील की टोटी,कापर के तार,क्षतिग्रस्त कापर एसी पाइप बरामद हुआ है |पुलिस की पूछताछ में शातिरो ने अपना परिचय सोनू गिरी पुत्र मुन्ना गिरी निवासी दयाल चौराहे के पास फुटपाथ पर गोमतीनगर मुलपता थाना फुलबेहड़ जनपद लखीमपुर,इम्तियास अहमद पुत्र तफ्जुल निवासी सीएमएस स्कुल के पास विशालखंड गोमतीनगर मुलपता जबरल थाना जबरल रोड जनपद बहराइच,आमिर आलम पुत्र असफाक निवासी सीएमएस स्कुल के पास विशालखंड गोमतीनगर मुलपता जबरल थाना जबरल रोड जनपद बहराइच समेत दो बाल अपचारियो को गिरफ्तार किया गया है | तीनो शातिरो को जेल भेज बाल अपचारियो को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है |
