खबर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात ऐम्बुलेंस ने बाइक में मारी टक्कर बाइक चला रहा किशोर और युवक घायल घायलो को सीएचसी में कराया गया भर्ती जहां डॉक्टर ने दोनो की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया सफीपुर कोतवाली के शाहपुर गांव निवासी रामबालक (40)पुत्र राजकुमार गांव निवासी राणा प्रताप के 15 वर्षीय पुत्र के साथ शुक्रवार दोपहर बाइक से सफीपुर कस्बा जा रहे थे।अँधेलिया चौराहे के पास जैसे ही पहुंचे जमुनिहा कच्छ की ओर से आ रही एम्बुलेंस ने उसकी बाइक में टक्कर मारने के बाद भाग खड़ी हुई।हादसे में दोनो सवार घायल हो गए।घायलो को सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत होने पर दोनो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।