लखीमपुर, । लखीमपुर में जमीन के लालच में एक भांजी ने अपने ही वृद्ध मामा की पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद से महिला फरार है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।आए दिन जमीनों के विवाद की घटनाएं सुर्खियां बनती हैं, लेकिन, जब कुछ नजदीकी रिश्ते ही मौत का कारण बन जाएं तो समाज से विश्वास की कड़ी कमजोर पड़ जाती है। ताजा मामला भीरा थाना क्षेत्र के गदियाना गांव का है। थाना क्षेत्र के गदियाना निवासी माधुरी देवी ने अपने ही मामा की सिलबट्टे के पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। बिजुआ का मूल निवासी काशीराम (70) पुत्र रामाधार अपनी भांजी माधुरी देवी निवासी गदियाना के पास बीते दो दशक से रह रहा था। कोतवाली प्रभारी अजय राय ने बताया कि आरोपित महिला का नाती प्रभात भी उस महिला के साथ रह रहा था, जो रिश्ते में उसकी नानी लगती है। मृतक के पास चार एकड़ से अधिक कृषि भूमि है जिसे बुधवार की रात माधुरी देवी ने अपने नाती प्रभात के नाम कराने को कह रही थी। इसे लेकर मृतक काशीराम और महिला के मध्य विवाद हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। एसपी संजीव सुमन ने बताया कि घटना की एफआइआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्दी आरोपित महिला को गिरफ्तार किया जाएगा।
