खबर दृष्टिकोण लखनऊ | नगर निगम जोन 5 वार्ड क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को पशु कल्याण अधिकारी डॉ अभिनव वर्मा के नेतृत्व में गोपालपुरी,पवनपुरी,मानसनगर कृष्णानगर तथा आस पास क्षेत्र पर नगर निगम द्वारा अवैध डेरियो पर अभियान चलाते हुए डेयरियों से दो भैसो एवं 14 गायों को पकड़ कर आलमनगर स्थित कांजी हॉउस भेजा गया और डेयरियों को ध्वस्त किया गया इस दौरान नगर निगम टीम को डेयरी संचालको के विरोध का भी सामना करना पड़ा लेकिन मौके पर मौजूद स्थानीय थाने की पुलिस बल ने लोगो को समझा बुझा कर शांत कराया और किसी भी विवाद की स्थिति उत्पन नहीं होने दिया गया | इस दौरान पशु कल्याण चिकित्सक ने बताया कि डेयरी संचालको द्वारा पशुओ को खाली प्लॉट पर बाँध कर अतिक्रमण किया गया था,तथा गोबर सडक पर बहाया जा रहा था जिससे वर्षा के महीने में मुख्य मार्ग बाधित हो रहा था और आवागमन प्रभावित होने के साथ साथ कई प्रकार की बीमारियों का खतरा बना हुआ था पशुओं को दूध दुहने के उपरांत खुला छोड़ दिया जाता था, जिनके द्वारा हमले की शिकायत भी प्राप्त हो रही थी| क्षेत्रों से निरंतर गंदगी फैलाने और गोबर सडक में बहाने की शिकायत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि द्वारा निरंतर प्राप्त हो रही थी | जिसपर अभियान चला अवैध डेयरियों पर कार्यवाई किया गया है |