मोहनलालगंज।मोहनलालगंज में बिल्डरो की मनमानी थमने का नाम नही ले रही है,वो किसानो की अपनी प्लाटिगं साइडो में पड़ने वाली जमीनो को खरीदने व हथियाने के लिये तरह तरह के हथकंडे अपनाने से बाज नही आ रहे है,बिल्डर की मनमानी से परेशान गोसाईगंज के शहजादेपुर गांव निवासी किसान विद्या विलास ने बताया बिल्डर के हाथ अपनी जमीन बेचने की बजाय उसने खुद से जमीन में पक्का निर्माण शुरू कर दिया,प्लाटिगं साइड से सटी बेशकीमती जमीन पर किसान ने पक्का निर्माण करना शुरू किया तो बिल्डर को नागवार गुजरा.जिसके बाद उसने दबंगई दिखाते हुये किसान का निर्माण रूकवा दिया ओर जमीन की पैमाईश कराने की बात कही।
पीड़ित किसान विद्या विलास ने मगंलवार को मोहनलालगंज तहसील में आयोजित विशेष भूमि विवाद निस्तारण दिवस में पहुंचकर उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर जैक्समोर इन्फ्रा लैंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के मालिक विजय सिहं के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुये अपनी कृषि योग्य भूमि पर निर्माण करने से ना रोके जाने की बात कही।एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने पीड़ित किसान की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये प्रभारी निरीक्षक व नायाब तहसीलदार गोसाईगं को राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर जांच कर बिल्डर के कब्जे से किसान की जमीन मुक्त कराये जाने के निर्देश दियें। एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने बताया विशेष भूमि विवाद निस्तारण कैम्प में कुल35शिकायते दर्ज हुयी है,जिनमें से एक दर्जन के करीब शिकायतों के निस्तारण के लिये पुलिस व राजस्व टीमो को मौके पर रवाना किया गया हैं।इस मौके पर मोहनलालगंज इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य समेत सभी नायाब तहसीलदार व राजस्वकर्मी मौजूद रहें।