सर्राफा दुकानदार को लगी गोली
निजी अस्पताल में करवाया गया भर्ती।
राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर में एक ज्वैलर्स पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इसमें नागेंद्र यादव घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लखनऊ: राजधानी में बुधवार शाम बदमाशों ने एक ज्वेलर्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली सिर में लगने से सर्राफ घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.
सरोजनीनगर के सरवन नगर निवासी नरेंद्र कुमार यादव (45) अपने तीन मंजिला मकान के निचले हिस्से में एसएस ज्वेलर्स नाम से सोने चांदी की दुकान चलाने के साथ ही ऊपरी हिस्से में परिवार सहित रहते हैं. बुधवार को वह अपनी पत्नी विनोद कुमारी के साथ ज्वेलर्स दुकान पर मौजूद थे. तभी शाम करीब 4:30 बजे एक बाइक से पहुंचे दो नकाबपोश बदमाश दुकान के अंदर दाखिल हो गए और दो बाहर खड़े हुए थे. दोनों बदमाशों ने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे. दुकान के अंदर पहुंचते ही बदमाशों ने विनोद कुमारी को निशाना बनाते हुए उसके ऊपर फायर कर दी. लेकिन, काउन्टर के पीछे बैठी विनोद कुमारी नीचे झुक गई। इस दौरान जब तक नरेंद्र कुछ समझ पाता, तब तक बदमाशों ने उसके ऊपर एक फायर झोंक दिया. जिससे पिस्टल की गोली नरेंद्र के सिर में जा धंसी और वह लहूलुहान होकर वहीं पर गिर पड़ा.इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह का कहना है कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. इलाके में नाकाबंदी कर दी गयी है. हर रास्ते के कैमरे चेक किए जा रहे हैं. वारदात लूट के इरादे की गई या किसी आपसी रंजिश में गोली मारी गयी उसकी छानबीन की जा रही है.हालांकि पूरे मामले में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बदमाश सर्राफा व्यापारी की पत्नी को किस इरादे से गोली मारने आए थे. अगर वह पत्नी को ही गोली मारना चाहते थे तो फिर व्यापारी पर फायर क्यों किया ?बता दें कि राजधानी लखनऊ में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. अभी कुछ दिन पूर्व ही एक युवती का शव सरोजनगर थाने के पिपरसंड जंगल में मिला था, जिसका खुलासा पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके कर दिया था.