Breaking News

आशियाना पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर चोर

 

लखनऊ की आशियाना पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्तों के पास से पुलिस को सोने, चांदी से बने धातु का सामान समेत दो किलो गांजा और दो पहिया बरामद हुआ है।
कोतवाली आशियाना प्रभारी निरीक्षक परमहंस गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की देर रात मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के औरंगाबाद अंडरपास पर घेराबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमे संदिग्ध लगने पर दो गाड़ियों पर सवार चार अभियुक्तों को रोका गया और सख्ती से पूछताछ के दौरान बताया कि पूर्व में उनके द्वारा की गई चोरी व अन्य घटनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया।
अभियुक्तों ने अपना परिचय दिया राहिल(३७) सालेह नगर आशियाना, मो०कल्लू(२२) गौतमपल्ली, रघुवीर पांडेय(२२) और सौरभ पाण्डेय(१९) चिनहट के रहने वाले है। राजधानी के कई थाना क्षेत्रों में इन सभी का आपराधिक इतिहास रह चुका है और जबरन घर में घुस कर चोरी करने जैसे आरोपों में जेल भी जा चुके है।आशियाना पुलिस को इन सभी के पास से एक जोड़ी पायल, एक पीली धातु की चैन, मंगलसूत्र, अंगूठी समेत सोने के कंगन और साथ ही दो किलो गांजा, नगदी समेत एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद हुई है।
परमहंस गुप्ता के मुताबिक ऐसी बड़ी घटनाओं के खुलासे से क्षेत्र वासियों के मन में एक बार फिर से सोहार्द और सुरक्षित माहौल के साथ ही आपराधिक छवि और घटनाओं को कारित करने वाले अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ भी निरंतर बना रहता है।

About khabar123

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

error: Content is protected !!