Breaking News

सिपाही के पिता से लूटी साढ़े तीन लाख की नकदी

 

 

कानपुर देहात, । शिवली में बैंक से साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी निकालकर घर जा रहे सिपाही के पिता संग लूट हो गई। झोले में नकदी रखकर बाइक से वह अपने साथी के साथ जा रहे थे। गांव के करीब पहुंचे थे कि पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरों ने हल्की टक्कर मारकर उनको बाइक समेत गिरा दिया। इसके बाद नकदी भरा झोला लेकर फरार हो गए। पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की।जुगराजपुर निवासी किसान शिवशंकर पाल इस समय मकान का निर्माण करा रहे हैं। उनकी बेटी मीता कानपुर आउटर के ककवन थाने में तैनात है। शिवशंकर इस समय मकान बनवा रहे हैं। सोमवार को वह अपने साथी बाबा गोपालदास के साथ शिवली के पंजाब नेशनल बैंक में रुपये निकालने गए थे। शाम को साढ़े तीन लाख रुपये निकालकर उन्होंने झोले में रखा और गांव की ओर बाइक से चल दिए। बाइक में पीछे बाबा गोपालदास नकदी भरा झोला लेकर बैठे थे। गांव के करीब मोड़ पर पहुंचे थे कि अचानक से पीछे से बाइक सवार दो लुटेरे आए और हल्की टक्कर मारकर उनको गिरा दिया। इसके बाद उनका झोला छीनकर वहां से रूरा रोड की तरफ लुटेरे फरार हो गए। वह शोर मचाते हुए दौड़े पर तब तक लुटेरे गायब हो चुके थे। शिवली थाना प्रभारी मुकेशबाबू चौहान पहुंचे और पीडि़त से पूछताछ की व पूरी जानकारी ली। इसके बाद पुलिस बैंक में भी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि टीम को लगाया गया है।पुलिस बैंक से गांव जाने के मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है कि शायद कहीं लुटेरे नजर आ जाए। शिवशंकर भी लुटेरों को सही से नहीं देख सके क्योंकि अचानक से सब हुआ। पूरी रेकी कर दिया घटना को अंजाम: लुटेरों ने पूरी रेकी कर घटना को अंजाम दिया है। शिवली से गांव के लिए रूरा रोड पर शिवशंकर चले लेकिन इस रोड पर वाहनों की आवाजाही अधिक होने से लुटेरों ने घटना नहीं की और करीब आठ किलोमीटर तक आए। वह गांव के लिए एकल मार्ग पर पहुंचे जहां ज्यादा वाहन नहीं चलते और उनकी बाइक की रफ्तार भी कम थी वहां मौका देखकर घटना को अंजाम दिया गया।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!