Breaking News

परिचित ने धोखाघड़ी से हड़पे एक करोड़ रूपये, दी धमकी |

 

खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर | बिजनौर थाने पर एक पीड़ित अपने परिचित पर धोखाघड़ी से एक करोड़ का ठगने और विरोध पर जान माल की धमकी देने का आरोप लगा शिकायत किया है | पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है |

 

मूलरूप से देवकली विशुनपुर पोस्ट कोपागंज मऊ निवासी

राजनारायन राय पुत्र स्व0 ब्रम्हचारी राय निवासी वर्तमान में भागीरथी इंकलेव टॉवर,6/203, लखनऊ में रहते है | पीड़ित के मुताबिक उनके परिचित सी 1555 राजाजीपुरम निवासी कमलेश कुमार अपनी परेशानियों की हवाला देकर उनसे से काफी समय से पैसा लेते रहे धीरे-धीरे यह धनराशि लगभग 20 लाख रुपये हो गया जब पीड़ित ने अपना पैसा वापस माँगा तो कमलेश कुमार परेशानियों का हवाला दे पैसा न होने की बात कहा और कहा कि आप हमारे घर को क्रय कर लीजिये जिसपर पीड़ित ने कहा कि हमारा पास इतना पैसा नहीं है कुछ समय में इंतजाम करके बैनामा करवा लेगें ते कमलेश ने कहा कि हमें कुछ पैसा और दे दीजिये हम अभी आपको अनुबंध पत्र कर देगें जब पैसा होगा तो बैनामा करवा लीजियेगा जिसपर पीड़ित राजी हो गया और उक्त वृन्दावन योजना सेक्टर 5सी 94 का एक पंजीकृत अनुबंध पत्र अक्टूबर 2021 में करवाया जिसमें विक्रय मूल्य सत्तर लाख रुपये था अनुबंध पत्र के समय चालीस लाख रुपये बतौर बयाना दिया गया था पीड़ित के अनुसार वह कमलेश कुमार से लगातार बैनामा करने को कहता रहा किन्तु आरोपी टाल मटोला करता रहा और समय की मांग करता रहा इस दौरान उसने आरटीजीएस और किश्तों में बारह लाख रूपये और लिए | काफी कोशिश करने पर कमलेश कुमार ने शेष पैसा लेकर दिसम्बर 2022 में बैनामा किया | बैनामा करवाने के बाद ज्ञात हुआ कि कमलेश कुमार ने चालबाजी धोखाधड़ी ले कुछ लोगों के साथ कूटरचित षड्यंत्र रचकर पीड़ित का अनुबंध पत्र प्रभावी रहते हुये दूसरा बैनामा कर दिया था जिसपर जब पीड़ित कमलेश कुमार से बात किया तो कमलेश ने उनके सहयोगियों द्वारा पीड़ित जान से मारने की धमकी देने लगे | फ़िलहाल पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी है |

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!