खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग कोतवाली क्षेत्र में एक चालक मालिक के रिक्शे से बैटरी व अन्य सामान गायब हो गया | जिसकी रिक्शा मालिक ने स्थानीय आलमबाग पुलिस से रविवार को की है | पुलिस मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश में जुटी है |
आलमबाग कोतवाली प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित सीपीएच रेलवे कालोनी निवासिनी निशा पत्नी कामता प्रसाद के अनुसार उनका एक ई-रिक्शा वाहन जो उनके पुत्र के नाम पर है। जिसे उन्होंने रविवार को उदय कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी एलडी कालोनी थाना आलमबाग को चलाने के लिए दिया था। आरोप है कि आरोपित चालक उदय कुमार ने उनके पास अपना आधार कार्ड और अपनी माँ का नम्बर दिया था। आरोपित ने उनका रिक्शा थाने की मोड़ के पास खड़ी कर उसमे से बैटरी व मशीन ले रिक्शा छोड़ फरार हो गया था | पीड़िता ने जब आरोपित की माँ के नंबर पर फोन कर जानकारी चाही तो चालक की माँ ने काफी समय पूर्व ही घर से बेदखल कर देने की जानकारी दी | रिक्शा मालिक ने आलमबाग थाने पर पहुँच आरोपित के खिलाफ लिखित शिकायत की है | पुलिस मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश में जुटी है |