Breaking News

चोरी के माल सहित अभियुक्त गिरफ्तार,लखनऊ थाना बन्थरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चोरी की सरिया बेचने वाले को किया गिरफ्तार।

थाना बन्थरा

 

मुखबिर खास के द्वारा ट्रक में लदी सरिया ट्रक चालक के द्वारा गोविंद यादव व उसके पुत्र अंकित
निवासी शिवपुरा थाना बन्थरा लखनऊ को बिक्री करते समय शिवपाल सिंह पुत्र महेंद्र सिंह
निवासी गजफ्फरपुर नदिया थाना ककवन जिला कानपुर नगर ग्राम शिवपुर को दिनांक 13/6/21 समय करीब 19:30 के आसपास गिरफ्तार कर लिया गया है।

UP78CN3722 ट्रक खुला डाला का ड्राइवर दिनांक 12/6/21 को पनकी स्टील फैक्ट्री से सरिया लादकर गोरखपुर के लिए चला था 13/6/21 को शिवपुरा बन्थरा में गोविंद यादव के द्वारा ट्रक बिक्री के लिए चोरी से सरिया को उतरते समय बन्थरा पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त ट्रक चालक शिवपाल सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गजफ्फरपुर नदिया थाना ककवन जिला कानपुर नगर ग्राम शिवपुरा को गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया गोविंद यादव व उसका पुत्र अंकित मौके के फरार होगया है। मौके पर 40 सरिया चार सूत वजन करीब चार कुंटल बरामद किया गया है अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में लेकर सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।

About khabar123

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!