मोहनलालगंज
सीएचसी के पालक/सरंक्षक की जिम्मेदारी लेने के तुरंत बाद यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन ने किया सीएचसी व मेगा वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण)
मोहनलालगंज।यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन व पूर्व भाजपा प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने सोमवार को मोहनलालगंज सीएचसी व राधास्वामी सत्संग व्यास में बने मेगा वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया।ज्ञात हो चेयरमैन ने सीएचसी के पालक/सरंक्षण की जिम्मेदारी ली है।इस दौरान चेयरमैन ने वैक्सीन लगवाने आए लोगों से भी बातचीत की और अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाने की अपील की।यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन ने कहा कि यह हमारे देश के लिए गर्व की बात है कि आज हमारा देश वैक्सीन को लेकर विकसित देशों से भी आगे चल रहा है। वैक्सीन लगाने में भी देश नंबर एक पर है, लेकिन विपक्षी पार्टियों को इस तरह की बातें हजम नहीं हो रही हैं। जिसके चलते वह तरह-तरह के हथकंडे अपना कर लोगों को वैक्सीन के प्रति भी गुमराह करने का कार्य कर रही हैं। देश में बनी वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। जब भी अपनी बारी आए तो हमें वैक्सीन अवश्य लगानी चाहिए। जिससे हम न केवल खुद सुरक्षित रह सकेंगे बल्कि अपने परिवार व देश को सुरक्षित करने में भी सहयोग कर सकेंगे।इस मौके पर डा०विनय मिश्रा,डा०मनीष अवस्थी मौजूद रहे।
सीएचसी का किया निरीक्षण,दिये आवश्यक निर्देश……
यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने सबसे पहले मोहनलालगंज सीएचसी पहुंचे,जहां उन्होने इमरजेंसी सेवाओ सहित अस्पताल में दी जाने वाली सभी स्वास्थ सेवाओ का सीएचसी अधिक्षिका डा०ज्योति काम्बले की मौजूदगी में जायजा लिया,वही सीएचसी में बने वैक्सीनेशन सेंटर व कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया,इस दौरान उन्होने अधीक्षिका को स्वास्थ सेवाओ में सुधार के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।