खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक छात्र का पुराने विवाद के चलते आरोपी युवक ने इंस्टाग्राम पर धमकी भरा फोटो वायरल कर दिया| धमकी भरा वायरल पोस्ट देख छात्र की माँ ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आशियाना थाना क्षेत्र के शारदा नगर रुची खंड प्रथम में रहने वाली स्वयं प्रभा गौतम पत्नी राम नरेश गौतम के मुताबिक उनका बेटा ओम बीबीयू विश्वविद्यालय में बीबीए तृतीय वर्ष का छात्र है | बीते 5 जुलाई को रजनीखंड निवासी दीपक धानुक पुत्र प्रेम शंकर ने उनके बेटे का फोटो एडिट कर अपने पैरो के निचे लगा और धमकी भरा शब्द लिख इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया जिसे उनके बेटे के दोस्त ने देख स्क्रीन शाट लिया और उन्हें दिखाया जिसके बाद उन्होंने ने आशियाना पुलिस से अपने बेटे की रक्षा करने के लिए गुहार लगाते हुए लिखित शिकायत की है आरोप है कि शिकायत के बावजूद आशियाना पुलिस उनको चक्कर कटवाती रही लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं कर रही थी जबकि आरोपी पूर्व में भी अर्धरात्रि अपने दर्जन भर साथियो संग उनके घर पर धावा बोल हमला कर चूका था जिसकी शिकायत आशियाना थाने पर किया गया था | स्थानीय पुलिस द्वारा उनकी शिकायत अनसुना करने पर पीड़िता ने ऊंच अधिकारियो से शिकायत की है वहीँ एसीपी कैंट के आदेश पर आशियाना पुलिस ने माँ की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |