चौकी प्रभारी के सूझबूझ से टला बड़ा हादसा,
आशियाना कोतवाली इलाके का हादसा,
आलमबाग,
आशियाना कोतवाली इलाके के सेक्टर जी मे निर्मित दो मंजीला मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग के मकान संख्या डी एस ई2/154 में आनंद चन्द्र दूबे पुत्र गिरिजेश चन्द्र दूबे अपने परिवार संग रहते और मकान मे मोमोज फैक्ट्री संचालित कर रखे है I शुक्रवार शाम मोमोज बनाते समय भट्टी मे लगे घरेलू गैस सिलेन्डर की पाइप निकल गई और गैस रिसाव के कारण आग लग गया वहीं आग देख कालोनीवासियो मे हड़कंप गया I स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर अपनी टीम संग पहुंचे स्थानीय चौकी प्रभारी उमाकांत तिवारी ने त्वरित सूझबूझ का परिचय देते हुए एक वाहन मे लगे मिनी अग्निशमन यंत्र का उपयोग कर कुछ ही देर आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा होने से बच गया I