Breaking News

चालक की हत्या का परिजनो ने लगाया आरोप, कार्यवाही की मांग

 

(मोहनलालगंज क्षेत्र में तीन दिन पहले सदिग्धं परिस्थितियों में सड़क किनारे घायल मिले चालक की इलाज के दौरान मौत)

(बड़े भाई ने महिला मित्र व उसके परिजनो पर हत्या का आरोप लगाते हुये पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग)

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गनियार गांव के पास सदिग्धं परिस्थितियों में सड़क किनारे घायल मिले चालक सजंय गुप्ता की मौत के बाद शनिवार को बड़े भाई ने इंस्पेक्टर को तहरीर देकर महिला मित्र व उसके परिजनो पर भाई की हत्या करने का आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग की है।वही पोस्टमार्टम रिपोट में भी चालक के सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोटे लगने से मौत की पुष्टि हुयी है।हालाकि पूरे मामले में सड़क दुर्घटना में चालक की मौत होने का राग अलाप रही पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही का पीड़ित परिजनो को आश्वासन दिया हैं।आलमबाग के छोटा बरहा निवासी विजय कुमार गुप्ता ने बताया छोटा भाई संजय गुप्ता(48वर्ष) अपनी पत्नी कंचन गुप्ता व बेटे प्रिंस व मासूम बेटी नित्य के साथ उनके साथ ही रह रहता था वो प्राइवेट कार चलाकर अपना जीवन यापन करता था,बीते बुद्ववार की रात 10:00बजे के करीब मोबाइल में फोन आने के बाद भाई संजय अपनी पत्नी कंचन से मोहनलालगंज किसी काम से जाने की बात कहकर बाइक से निकले थे लेकिन वापस नही लौटे,गुरूवार की सुबह 3:00बजे के करीब मोहनलालगंज पुलिस ने फोन कर एक्सीडेंट में घायल होने की सूचना देते हुये एपेक्स ट्रामा सेंटर पहुंचने की बात कही,जहा पहुंचने पर भाई की हालत गम्भीर देख डाक्टर ने मेडिकल कालेज रिफर कर दिया,जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गयी।भाई विजय गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुये बताया उनके भाई सजंय के माधुरी देवी निवासी उत्तरगांव थाना मोहनलालगंज से बीते कई सालो से नजदिकिया व सम्बंध थे जिससे मिलने के लिये अक्सर वो घर से सिसेंडी जाया करते थे,बीते बुद्ववार को भी महिला माधुरी का फोन आने के बाद उससे मिलने के लिये घर में पत्नी से झूठ बोलकर निकलें थे।उन्होने महिला माधुरी व उसके परिजनो पर भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दुर्घटना का रूप देने के लिये बाइक व मरणासन्न हालत में भाई को सड़क किनारे फेक दिया था।पीड़ित भाई ने इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर आरोपी महिला व उसके परिजनो पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने परिजनो को जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया हैं।

 

मौके की स्थितिया व परिस्थितियों हत्या की ओर कर रही इशारा….

बड़े भाई विजय का कहना है पुलिस की माने तो सड़क दुर्घटना में छोटा भाई संजय घायल हुआ था, जब कि पुलिस मौके पर पहुंची थी तो वो सड़क किनारे मरणासन्न हालत पड़ा मिला था पास में उसकी बाइक पड़ी थी. मौके पर दुर्घटना करने वाला कोई वाहन नही था,वही मौके की स्थितियां व परिस्थितियों भी हत्या किये जाने की ओर इशारा कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोट में संजय के सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोट लगने से मौत की पुष्टि हुयी है,जब कि मौके पर मिली बाइक का अगला हिस्सा ही क्षतिग्रस्त है,अगर किसी वाहन ने आगे से टक्कर मार तो सिर के पिछले हिस्से में चोट कैसे आयी,पोस्टमार्टम रिपोट व मौके की परिस्थितियों से परिजनो का शक ओर गहरा गया है,जिसके चलते वो हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।

 

 

एक साल पहले भी भाई को था पीटा…

विजय ने बताया एक साल पहले भी छोटे भाई संजय को उसकी महिला मित्र के परिजनो ने पिटाई कर सिर फोड़ दिया था ओर अन्य कईचोटे आयी थी,लेकिन भाई ने चुप्पी साधते हुये एक्सीडेंट में घायल होने की बात कही थी ओर बदनामी के डर से चुप्पी साध गये थे।संजय की मौत के बाद उसके दोस्तो ने परिजनो से बताया महिला से करीब पांच साल से सम्बंध थे।

 

ढाई साल की मासूम के सिर से उठा पिता का साया….

संजय की मौत के बाद से पत्नी कंचन व परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है,प्राइवेट वाहन चलाकर होने वाली आमदनी से बमुश्किल संजय परिवार का खर्च चलाता था,परिवार में 16साल का बेटा प्रिंस व ढाई साल की मासूम बेटी नित्या है।संजय की असमय मौत से मासूम बेटी समेत बेटे के सिर से पिता का साया हमेशा के लिये उठ गया।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!