बनारस। रेल इंजन कारखाना में देश व समाज की सेवा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के होनहार जवानों को याद कर नमन किया गया I आज दिनांक 21 अक्टूबर 2022 को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस के शहीद जवानों के सम्मान में आर.पी.एफ़. बैरक में विशेष परेड का आयोजन किया गया जहाँ रेलवे सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह महा निरीक्षक श्री रणवीर सिंह चौहान एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री दीपक सिंह चौहान द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी I प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह महा निरीक्षक श्री रणवीर सिंह चौहान द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों को पुलिस स्मृति दिवस के महत्व के बारे में उल्लेख करते हुये बताया कि कर्तव्य पथ पर चलते हुए प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के जवानों को याद करते हुये प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस महकमा द्वारा श्रद्धांजलि दी जाती है । पुलिस का गठन देश व समाज की सुरक्षा के लिए हुआ है । महकमे में शामिल होने वालें हर व्यक्ति अपनी निजी जरुरतों को नजरंदाज करते हुए समर्पित भाव से देश व समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करता है उक्त परेड में सम्मान गार्ड जिसका नेतृत्व श्री प्रमोद लाकड़ा द्वारा किया गया व पुलिस शहीद पुस्तिका को सहायक उप निरीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार मिश्रा द्वारा परेड पर लाया गया | शहीद स्मारक पर सभी रैंक के बल सदस्यों जिसमें प्रभारी निरीक्षक प्रशासन पोस्ट श्री के के सिंह, उपनिरीक्षक प्रशासन पोस्ट श्री जगत नारायण मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक कारखाना पोस्ट श्री ब्रह्म नाथ शुक्ला, हेड कांस्टेबल कारखाना पोस्ट श्री शेष धर यादव, महिला कांस्टेबल कारखाना पोस्ट कुमारी रेखा, कहार प्रशासन पोस्ट श्री रवि कांत कुमार द्वारा पुष्प चक्र अर्पित किया गया व अन्य बल सदस्यों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई