खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर | सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में स्कूल में 12वीं की परीक्षा दे रहे छात्र का बैग में रखा मोबाईल फोन चोरी हो गया | प्रिंसिपल ने सीसी कैमरा चेक किया तो कैमरे में दूसरा छात्र फोन चोरी करता दिखाई दिया लेकिन आरोपी छात्र के इंकार करने पर छात्र के पिता ने स्थानीय थाना सरोजनीनगर में लिखित शिकायत की है | पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
मोहनलालगंज जैतीखेड़ा के संजय कुमार का बेटा यशराज कानपुर रोड स्थित अवध कालिजिएट में 12वीं का छात्र है | बीते 6 जुलाई को उनका बेटा अपने स्कूल में परीक्षा दे रहा था परीक्षा दौरान अपना मोबाईल फोन बैग में डाल बाहर रख दिया था | परीक्षा बाद अपना बैग चेक किया तो उसमे मोबाईल फोन गायब था जिसकी शिकायत स्कूल प्रिंसिपल से की तो प्रिंसिपल ने स्कूल लगे सीसी टीवी कैमरा चेक किया तो कैमरे में उसके ही क्लास का छात्र सुधीर उपाध्याय उसका बैग खोल मोबाईल फोन चोरी करते दिखाई पड़ा लेकिन जब उससे पूछा गया तो उसने मोबाईल फोन लेने से इंकार कर दिया | जिसपर छात्र के पिता ने फुटेज आधार पर सरोजनीनगर थाने पर शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्यवाई में जुटी है |