खबर दृष्टिकोण लखनऊ | गोमती नगर थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर बुधवार सुबह युवक का शव मिलने से मिलने से हड़कंप मच गया | भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
संजय गाँधी पुरम शेषपुर कसैला थाना गाजीपुर निवासी हरीश रावत पुत्र स्व हनुमान रावत ने मुताबिक उसका 30 वर्षीय भाई प्रियांशु रावत बीती रात घर वापस नहीं लौटा था जिसकी वह तलाश कर रहे थे | वहीँ वह अपने भाई को तलाशते हुए छोटी जुगौली ग्राम पहुंचे तो देखा कि रेलवे ट्रैक के किनारे उनका भाई मृत अवस्था में पड़ा हुआ है जिसकी सुचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची गोमतीनगर पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | मृतक के भाई के मुताबिक उसका भाई अविवाहित था पेशे से मजदूरी करता था |
