(चालक ने इंस्पेक्टर व एडीसीपी से लगाई गुहार, दिवान का विवादो से रहा है नाता।
मोहनलालगंज। लकडी लदी ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने पैसे नही दिए तो सिसेण्डी पुलिस चौकी मे तैनात दिवान चालक को पकडकर चौकी ले आया, दिवान ने चालक से गाली-गालौज करते हुए धमकाकर रूपये लेने के बाद छोड़ा, ट्रैक्टर चालक ने पूरे मामले की शिकायत इंस्पेक्टर मोहनलालगंज व एडीसीपी साऊथ से की है।
उन्नाव के सोहो के हिम्मत अली ने बताया कि बुधवार को यूकेलिप्टस की लकडी ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर मोहनलालगंज बेचने जा रहा था, सिसेण्डी पुलिस चौकी पर ट्रैक्टर को रूकवाकर कहा साहब को सौ रूपये दीजिए,आरोप है कि पांच सौ के छूट्टा न होने से चौकी मे मौजूद दिवान रमेश यादव से लौटकर सौ रूपये देने की बात कह चला गया इससे नाराज दिवान ने ट्रैक्टर ट्राली का बाईक से पीछा कर रोक लिया और गाली-गालौज करते हुए चौकी ले आए जहा पर दिवान ने चालक को धमकार रूपये लेने के बाद छोड दिया, ट्रैक्टर के चालक ने पूरे मामले की शिकायत इंस्पेक्टर मोहनलालगंज व एडीसीपी साऊथ से कर न्याय की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि मामले की जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी।
इसके पहले भी लग चुके है आरोप………….
सिसेण्डी पुलिस चौकी पर तैनात दिवान का विवादो से पुराना नाता रहा है, चौकी पर आने वाले फरियादियो से अभद्रता करना आम बात है, दिवान के खौफ का यह आलम है कि लोग शिकायत लेकर चौकी पर जाने से कतराने लगे है।
शिकायत की तो मिली धमकी……….
पीड़ित ट्रैक्टर चालक ने अधिकारियो से न्याय की गुहार लगाते हुए शिकायत की तो चालक को धमकाया जाने लगा, फोन कर चालक को चौकी आकर मामला निपटाने को कहा और न मानने पर चालक पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकिया मिलने लगी।