Breaking News

झील पर ऑनर किलर के बहनोई का कब्ज़ा , कर डाली प्लाटिंग ,

50 लाख रंगदारी न मिलने पर दे रहा है , दहशत में परिवार घर में कैद

 

पुलिस की कार्यवाई सुस्त नहीं मिल रहा है कोई मदद |

 

खबर दृष्टिकोण लखनऊ। जेल में बंद ऑनर किलर का बहनोई प्रॉपर्टी डीलिंग की आड़ में अपने साथियो संग मिलकर 62 बीघे सरकारी भूमि की बेसकीमती जमीन पर कब्ज़ा कर उस पर प्लाटिंग कर विक्री कर डाला लेकिन सरकारी महकमे को खबर भी नहीं हुआ | इसके बावजूद भी 50 लाख रूपये रंगदारी न मिलने पर पुरे परिवार को धमका रहा है और पीड़ित दहशत में आकर अपने आप को घर में ही कैद कर लिया है | लेकिन पुलिस इस गंभीर प्रकरण सुस्त एवं लापरवाह रवैया अपनाये हुए है |

 

आशियाना औरंगाबाद निवासी बाबूलाल ने बताया कि चौक निवासी ऑनर किलर का बहनोई सहजादे उसका साथी राजेंद्र उसे दो बार धमकी दे चुके है जिसका लोकेशन उन्होंने पुलिस को बताया है मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस लापरवाह बनी हुई है और वह और उनका परिवार दहशत के साये में खौफजदा हो अपने को घर में ही कैद कर रखा है सहजादे के मुखबिर उसके चारो ओर मंडरा रहे है पुलिस से उनको कोई मदद नहीं मिल रहा है और न ही उन्हें सुरक्षा दिया गया उधर सहजादे बेख़ौफ़ हो खुले रूप से उसके जमीनों पर कब्ज़ा कर रहा है | आशियाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि शिकायत पर दर्ज मुकदमे में नामित आरोपियों के लोकेशन को खंगाला जा रहा है आरोप की पुष्टि हो जाने पर जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे |

 

 

 

झील की जमीन पर कब्जा कर बेच डाली सरकारी जमीने

 

 

तिहाड़ जेल में बंद ऑनर किलर का बहनोई चौक निवासी सहजादे बिजनौर में 32 बीघे झील में दर्ज भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर उसपर प्लाटिंग कर बेच डाला और जिला प्रशासन बेखबर रही जबकि वर्ष 2021 में तत्तकालीन जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने झील की जमीन को इन लोगो से कब्जा मुक्त कराया था लेकिन इसके बाद तहसील से सांठगांठ कर झील की जमीन पर दोबारा कब्जा कर इन लोगो ने बेच डाला | एसडीएम सरोजनीनगर सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि तालाब व झील पर कब्जा मुक्त के लिए अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत झील तालाब पर अवैध कब्ज़ा अतिक्रमण मूक कराया जायेगा |

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!