पैसा वापस मांगने पर महिला संग की अभद्रता लगाया असलहा, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज |
खबर दृष्टिकोण लखनऊ | आशियाना थाना क्षेत्र आंबेडकर यूनिवर्सिटी में नौकरी के नाम पर ठगों ने युवती समेत दो अन्य को झांसा दे साढ़े नौ लाख रूपये ठग लिए और फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया | पीड़ित जब नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे तो उन्हें अपने संग ठगी की जानकारी हुई जिसपर आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उन्हें पैसा वापस करने के लिए आलमबाग बुलाया और वहीँ युवती संग अश्लीलता करते हुए तमंचा निकाल लगा दिया | पीडितो ने स्थानीय थाने पर सुनवाई न होने पर कोर्ट का सहारा लिया है वहीँ स्थानीय पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |
विकासनगर लखनऊ निवासी अविनाश कुमार पुत्र नन्दू राम ,अनुराग सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी 1/492 रुची खंड शारदा नगर आशियाना, संगीता कुमारी पुत्री साधुराम गाँधी नगर तेलीबाग लखनऊ के मुताबिक आरोपी पवन कुमार वर्मा पुत्र बल्ले लाल निवासी आलमनगर अशोक बिहार लखनऊ एवं उसके साथी सर्वेश रावत,बंदना रावत,अजय रावत एवं शशांक रावत ने आंबेडकर विश्विद्यालय में अपनी ऊँची पहुँच का हवाला दे नौकरी लगवाने का प्रलोभन दिया था जिसके लिए साढ़े नौ लाख रूपये की मांग की थी जिसपर ढाई लाख ऑनलाइन एवं सात लाख रूपये नगद भुगतान किया गया था | जिसपर उन लोगो द्वारा कुछ दिनों विश्विद्यालय के नाम का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उन्हें नियुक्ति पत्र के साथ दिया गया और जाकर ज्वाइन करने को कहा गया पीड़ित जब नियुक्ति पत्र संग विश्विद्यालय पहुंचे तो उन्हें ऐसे किसी भी नियुक्ति न किये जाने की जानकारी दिया गया और उनके पत्रावली को झूठी बताया गया जिसपर उन्हें अपने संग ठगी का एहसास हुआ जिसपर आरोपी पवन वर्मा से अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने नवम्बर 2022 में आलमबाग बन्दना रावत के घर पैसे देने के बुलाया |पीडिता संगीता का आरोप है कि जब वह आरोपी के बताये पते पर पहुंची तो आरोपी अपने साथियों संग मौजूद था और उसके साथ बदतमीजी करते हुए अभद्रता व अश्लील हरकत अपने पास रखे कट्टा को निकाल धमकाने लगा | जिसपर पीडितो ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की लेकिन थाने पर कोई कार्यवाई न होने से कोर्ट का सहारा लिया है |कोर्ट के आदेश पर आशियाना पुलिस ने छेड़छाड़ समेत कूटरचित दस्तावेज धोखाघड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |