Breaking News

पीजीआई पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर

चेकिंग के दौरान पीजीआई पुलिस के हत्थे चढ़े
तीन शातिर चोर। चोरी की पायल सहित 2100 सौ रुपये किये गए बरामद।
पीजीआई स्थित तेलीबाग शनि देव मंदिर के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर खास ने आकर बताया  कि तीन व्यक्ति सेक्टर आठ अंडरपास के पास डिवाईडर पर बैठे हैं। ये वही तीनों व्यक्ति हैं जिन्होंने सेक्टर 6ए में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। अगर जल्दी की जाए तो उन्हें पकड़ा जा सकता है मुखबिर की बात पर विश्वास करके अंडरपास सेक्टर आठ पर पहुंच कर मुखबिर ने दूर से इशारा कर के बताया।
मौके पर तीनों व्यक्तियों को चारो तरफ से घेर लिया गया अपने आप को घिरा देख कर तीनो व्यक्ति हड़बड़ा कर भागने का प्रयास करने लगे तभी पीजीआई पुलिस ने तीनों शातिर चोरों को दबोच लिया।
पीजीआई प्रभारी निरीक्षक आनंद प्रकाश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर
चौकी प्रभारी साउथ सिटी अजीत कुमार ने अंडरपास सेक्टर आठ से गिरफ्तार किया है। जमा तलाशी में एक जोड़ी पायल सफेद धातू व 2100 सौ रुपये बरामद किया गया है पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूला
की ये वही पायल है जो हम लोगों ने सेक्टर 6ए से चोरी की थी अभियुक्तों ने निशानदेही में अपना परिचय देते हुए कहा इरशाद पुत्र जमील अहमद25 वर्ष निवासी मकान नंबर 78 सदरौना थाना पारा जनपद लखनऊ।अमित कनॉजिया पुत्र सदन कनॉजिया19 वर्ष निवासी मकान नंबर 101/12 हंस खेड़ा न्यू काशीराम कालोनी थाना पारा जनपद लखनऊ। शिवम जयसवाल पुत्र हरि ओम जयसवाल19 वर्ष निवासी डूडा कालोनी थाना पारा जनपद लखनऊ। फिलहाल तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।

About khabar123

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

error: Content is protected !!