उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत जनपद औरैया, अयोध्या, गोरखपुर एवं कानपुर नगर (लो0नि०वि०) के कतिपय पैकेजों / मार्गों पर आने वाले विद्युत पोलों / ट्रांसफार्मर को शिफ्ट किये जाने हेतु कुल रू0 72873538.00 (रुपये सात करोड़ अट्ठाइस लाख तिहत्तर हजार पाँच सौ अड़तीस मात्र ) की धनराशि अवमुक्त किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश में निर्देश दिए गए हैं कि स्वीकृत की गयी धनराशि के संबंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उ0प्र0 ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, लखनऊ इस बात का ध्यान रखेंगे कि धनराशि स्वीकृत कर सीधे संबंधित विभाग संस्था के बैंक खाते में अंतरित की जायेगी।स्वीकृत धनराशि के नियमसंगत आहरण व्यय, स्वीकृत की गयी धनराशि के विरुद्ध निर्धारित लक्ष्यों के प्राप्त होने तथा निर्धारित प्रारूप पर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त किये जाने का दायित्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उ0प्र0 ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, लखनऊ का होगा।