Breaking News

रेस्टोरेन्ट एवं ढाबों पर आबकारी विभाग ने निगरानी बढ़ायी – आबकारी आयुक्त

 

लखनऊ। आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में तेजी से चल रही छापेमारी और चेकिंग की कार्यवाही में रेस्टोरेंट एवं ढाबों पर आबकारी विभाग ने निगरानी बढ़ायी है। जहां पर अवैध रूप से शराब पीलायी जाती है। उन्होंने कानपुर में हुई कार्यवाही पर जोर देते हुए बताया कि कानपुर में फ्लाइंग सॉंसर तथा स्ट्राइकर रेस्टोरेंट पर एक बार फिर छापेमारी की गयी। केडी पैलेस, एलेक्नि च्वाइस रेस्टोरेन्ट पर आकस्मिक छापेमारी हुई। इसके अतिरिक्त गरीब नवाज होटल, सम्राट ढाबा, तिवारी ढाबा, अपना ढाबा, शिवा ढाबा, बालाजी भोजनालय तथा बीएसआरएस होटल को भी देखा गया।

उन्होंने बताया कि अकेजनल बार लाइसेंस लेने वालों पर भी कड़ी नजर है ताकि वे लाइसेंस के निर्धारित समय के पहले अथवा बाद में मदिरा का सेवन न कराने पायें। वर्तमान समय में बार लाइसेंस लेने वाले लोगों को समय का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के तमाम जनपदों में जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी कर अवैध शराब बनाने वाली जगहों को नष्ट किया जा रहा है। वहां मिलने वाले लिप्त लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ और कार्यवाही की जा रही है। कच्ची शराब के अलावा दूसरे राज्यों से आने वाली शराब की तस्करी को रोकने के लिए प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में कड़ी चौकसी बरती जा रही है।

About Author@kd

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!