सीतापुर । पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) पर ड्यूटी कर रहे गार्ड अजय कुमार के घर से चोरों ने नकदी-जेवरात समेत डेढ़ लाख का माल पार कर दिया। सुनवाई नहीं हुई तो गार्ड ने वीडियो में दर्द बयां कर उसे वायरल कर दिया। घटना की जानकारी से इंस्पेक्टर ने इन्कार किया है। खबर पाकर तड़के गार्ड के घर पहुंचने वाले दारोगा बाबू खान ने गार्ड के घर चोरी होने और तहरीर मिलने की बात स्वीकारी भी। मुकदमा क्यों नहीं लिखा गया। इस पर उन्होंने बताया कि गार्ड ने थाने में हेल्प डेस्क पर तहरीर दी होगी।मामला थाना इमलिया सुल्तानपुर के अटरिया कीरतपुर का है। गार्ड अजय कुमार पीआरवी की ड्यूटी कर देर शाम घर पहुंचे थे। रात 12 बजे के बाद बरामदे में सो गए। सुबह चार बजे पत्नी की नींद खुली तो कमरे का ताला टूटा और सामान बिखरा देख वह रोने-चिल्लाने लगी। अजय कुमार भी जग गए। यूपी डायल-112 पर काल की। पीआरवी पुलिस और बीट दाराेगा बाबू खान पहुंचे।अजय कुमार ने इन पुलिस कर्मियों को बताया कि चोरों ने कमरे का ताला तोड़ दिया। शादी के गहने, तीनों बेटियों की पायल, बेटे के खड़ुआ, मांग बेंदी व अन्य जेवरात और 10 हजार रुपये चोरी हुए हैं। कमरे का टूटा ताला बलवीर यादव के गन्ने के खेत में मिला। अजय ने बताया कि तहरीर दारोगा बाबू खान को दी लेकिन, मुकदमा नहीं लिखा गया।इमलिया सुल्तानपुर थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि अजय के बारे में वह नहीं जानते हैं। चोरी होने की बात उनके संज्ञान में नहीं है। जानकारी करेंगे। दारोगा बाबू खान का कहना है कि अजय कुमार ने उन्हें बताया है कि वीडियो उसने बनाया है और न ही वायरल किया है।