(मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक व नायाब तहसीलदार ने सुनी शिकायतें)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने नायाब तहसीलदार भानु प्रकाश त्रिपाठी की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये।पहली शिकायत राजेश यादव निवासी पुरसेनी ने करते हुये बताया उनके गांव में स्थित गांटा स०-578 मि रकबा 0.1260हेक्टेयर भूमि सरकारी अभिलेखो में राज्य सरकार के नाम दर्ज है जिसके बाद भी कुछ प्रभावशाली लोगो द्वारा राज्य सरकार की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है,यदि उक्त लोगो को रोका ना गया तो निर्माण कराकर सरकारी जमीन को बेच देगें।प्रभारी निरीक्षक ने नायाब तहसीलदार को राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मौके पर जाकर जांच कराकर कार्यवाही के निर्देश दिये।दूसरी शिकायत रामकिशोर निवासी हुलासखेड़ा ने करते हुये बताया जमीनी विवाद के एक मुकदमें में अपर सिविल जज न्यायालय में चल रहे रामकिशोर बनाम गुलाबचन्द्र के बीच चल रहे मुकदमें में उसके पक्ष में निर्णीत हो चुका है जिसके बाद भी विपक्षी गुलाब चन्द्र,सतगुरू,गंगादेई जबरन काटीले तार डालकर कब्जा कर रहे है ओर नाली वाली जमीन पर जबरन बाउंड्री वाल बना लिया हैं।मना करने पर विपक्षी झगड़ा व मारपीट पर अमादा हो जाते हैं।प्रभारी निरीक्षक ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये राजस्व व पुलिस टीम को मौके पर जाकर जांच कर शिकायत के निस्तारण के निर्देश दियें।इस मौके पर सभी उपनिरीक्षक व राजस्वकर्मी मौजूद रहें।