आशियाना।आशियाना पुलिस ने रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को चोरी के माल संग गिरफ्तार कर लिया। वहीं पकड़े गए शातिरों के खिलाफ पुलिस ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
आशियाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को थाना क्षेत्र स्थित सरपोटगंज चौराहा ट्रांन्जिट हास्टल के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को चोरी के माल संग गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए शातिरों के पास से पुलिस को तलाशी के दौरान चोरी के जेवर एक सोने की चेन, दो चांदी का पाएजेब , एक चांदी का चाभी का गुच्छा, एक चांदी की अंगूठी, एक कलाई की घड़ी सहित 3050 रुपए की नकदी व मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। पकड़े गए शातिरों ने पुलिस पूछताछ में अपना परिचय गोलू पुत्र बकरीदी निवासी सदाफारम थाना कोतवाली शहर जनपद सीतापुर हाल पता खुमऀनगर थाना इन्द्रानगर लखनऊ व दूसरे ने सचिन कुमार पुत्र रमेश निवासी इमामीपुर थाना मोहम्मदपुर जिला बाराबंकी हाल पता सिकंदरपुर सेक्टर एच टेढीपुलिया थाना जानकीपुरम लखनऊ के रूप में दिया है। पुलिस ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर शातिरों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।