Breaking News

वाराणसी में एक ही रात में तीन स्थानों पर छिनैती

 

वाराणसी। शिवपुर पुलिस जितनी सुस्त हो गई है, उतने ही बदमाश बेखौफ होकर क्षेत्र में छिनैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सोमवार की रात क्षेत्र में तीन स्थानों पर एक महिला सहित तीन लोगों से सोने की चेन, मोबाइल व नकदी छीन लिए गए। सभी प्रकरणों की पुलिस जांच कर रही है।कपसेठी थानांतर्गत प्रतापपुर निवासी कमला श्रीवास्तव अपने भाई डीआइजी के पूर्व पीआरओ नागेंद्र श्रीवास्तव से मिलने उसरपुरवा क्षेत्र स्थित शिवहर कालोनी में आईं थी। रात करीब साढ़े सात बजे वह पास ही लगे मेले में जाने के लिए निकलीं। इस बीच कालोनी के गेट से बाहर निकलते ही तीन बदमाशों ने उनके गले से चेन झपट ली और मेले की भीड़ का फायदा उठाते हुए भाग निकले। चेन उन्हें ससुराल में मिली थी। सूचना के बाद पहुंचे एसीपी कैंट मौके पर पहुंचे और जांच कर चले गए।सरसवां गांव के रहने वाले ठेकेदार आशीष पटेल निजी काम से कार से लोहता गए थे। वहां से लौटते समय रात करीब साढ़े आठ बजे भवानीपुर में कंक्रीट की सड़क बनने के कारण रास्ता अवरुद्ध किया गया था। इस पर वह कार बैक करने लगे तो उनकी गाड़ी से बाइक में हल्की सी टक्कर हो गई। इसके बाद बाइक सवार लोगों ने ओवरटेक कर रोका और मारपीट कर सोने की चेन व जेब से तीन हजार रुपये छीन लिए। भुक्तभोगी ने 112 नंबर पर सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची।ऊंचवालाज, गिलट बाजार निवासी व्यापारी अशोक मिश्रा रात करीब आठ बजे निजी कार्य से यूपी कालेज के मैदान की ओर गए थे। उसी दौरान एक हास्टल के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने थप्पड़ मारकर उनके पास से कीमती मोबाइल फोन छीन लिया और गिलट बाजार की ओर भाग निकले। तीनों घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना था कि थाने दो इंस्पेक्टर व पुलिसकर्मियों की फौज है, लेकिन घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!