Breaking News

सभासद के पति पर हमले के आरोपियों को नही पकड़ सकी पुलिस

 

(मोहनलालगंज के बिन्दौवा में सभासद के पति पर जानलेवा हमले के फरार आरोपियों को 41 दिन बाद भी गिरफ्तार नही कर सकी पुलिस)

 

(केन्द्रीय राज्यमंत्री के डीसीपी दक्षिणी को हमलवारो को पकड़ने के दिये निर्देश भी नही आये काम )

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बिन्दौवा गांव में सभासद के पति पर जानलेवा हमले के आरोपियों को पुलिस अब तक नही पकड़ सकी,घटना के 41 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों को चिन्हित कर जल्द पकड़ने के दांवे करने वाली मोहनलालगंज पुलिस के हाथ पुरी तरह खाली है।जब कि केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल को हमलवारो के गिरफ्तारी के निर्देश भी दिये थे।लेकिन मोहनलालगंज पुलिस की सुस्ती के चलते हमलावर पकड़े नही जा सकें।जिसको लेकर पीड़ित सभासद व क्षेत्रीय लोगो में आक्रोश व्याप्त हैं।

ज्ञात हो 5जून की देर रात मोहनलालगंज नगर पंचायत के वार्ड न०6की सभासद लक्ष्मी के पति आनन्द कुमार द्विवेदी निगोहां में अपनी बाइक से मोहनलालगंज के बिन्दौवा स्थित घर लौट रहे थे,तभी रास्ता रोके खड़े आधा दर्जन अज्ञात हमलावरो ने उनकी बुरी तरह पिटाई व धारदार हथियार से सिर पर वार के बाद गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया था,जिसके बाद आनन्द मोहन के बेहोश होने पर उसे मरा समझकर हमलावर मौके से भाग निकले थे, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन मरणासन्न हालत में आनन्द को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर लेकर गये थे।पीड़ित के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन अज्ञात हमलवारो पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर पुलिस हमलावरो को चिन्हित कर जल्द गिरफ्तारी के दांवे तो करती रही लेकिन घटना के 41दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नही कर सकी।जब कि घटना के बाद पीड़ित आनन्द मोहन के घर मिलने पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल को मौके से फोन कर हमलावरो के जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश भी दिये थें।जोन के अफसरो की लापरवाही व मोहनलालगंज पुलिस के सुस्त रवैये के चलते सभासद पति पर जानलेवा हमले के आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे है ओर पीड़ित परिवार दहशत में है।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!