राजधानी प्रेस क्लब के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया गया सम्मान
बड़ी संख्या में पत्रकार हुए शामिल , पत्रकारों का किया गया भव्य स्वागत
पारस आर इन होटल में राजधानी प्रेस क्लब की मीटिंग का हुआ शुभारंभ
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
सरोजनी नगर । राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र के अंतर्गत दरोगा खेड़ा लखनऊ कानपुर हाइवे पर पारस आर इन होटल में दिन रविवार को राजधानी प्रेस क्लब का गठन किया गया। मीटिंग आयोजन में दो सम्मानित संरक्षक वरिष्ठ भाजपा नेता संजय सिंह चौहान और राव अजीत सिंह संरक्षक की नेतृत्व में क्लब के नवनियुक्त पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमे आए हुए बड़ी संख्या में पत्रकारों ने समर्थन किया व फूलों की माला पहना कर भव्य स्वागत किया । क्लब के नवनियुक्त पदाधिकारी विश्वजीत राव अध्यक्ष, संतोष उपाध्याय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र तिवारी उपाध्यक्ष, अरशद खान उपाध्यक्ष, शैलेंद्र द्विवेदी संगठन मंत्री, नीरज श्रीवास्तव महामंत्री , शैलेंद्र कुमार मीडिया प्रभारी और अशोक द्विवेदी कोषाध्यक्ष का उपस्थित सरक्षक व पत्रकारों ने सम्मान किया और बधाई दी। इस मौके पर संरक्षक संजय सिंह चौहान ने कहा कि हमारे देश का चौथा स्तंभ जो हमारे समाज और देश को नई राह दिखाता है और जन समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाता है। इसलिए सभी पत्रकार बंधुओं निष्पक्ष और निर्भय होकर पत्रकारिता करें। मैं हर वक्त आपके दुख और सुख में साथ रहूंगा । संरक्षक राव अजीत सिंह ने उपस्थित पत्रकारों को राजधानी प्रेस क्लब बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी पत्रकार बंधु एकजुट रहे हैं मैं उनके साथ हूं। क्लब के नवनियुक्त पधाधिकारियो ने अपनी अपनी विचारधारा रखी, कहा कि पत्रकार एकता को मजबूत करना है, साथ ही संगठन की संख्या बढ़ाते रहना है। जब पत्रकार एक होंगे तभी चौथा स्तम्भ मजबूत होगा और किसी भी पत्रकार के साथ दुर्व्यहार को बर्दास्त नही किया जाएगा। इस मौके पर अजहर खान, आईबीएन संपादक आलोपी वर्मा, राहुल तिवारी वरिष्ठ पत्रकार, संदीप शुक्ला राष्ट्र नमन, अमित शर्मा एन डब्लू न्यूज, आशीष श्रीवास्तव, नितिन शर्मा, जमाल मिर्जा, रवींद्र सिंह चौहान, उत्सव सिंह, जुनैद खान सहित बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहें।
