(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। असंद्रा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक का शव उसके घर के बाहर लगे बबूल के पेड़ में साड़ी के फंदे से लटका मिला। सुबह सोकर उठे परिजन ने जब यह दृश्य देखा तो कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। थाना क्षेत्र के पूरब बेलाव गांव निवासी रज्जन रावत (35) शादी विवाह में ढोलक बजाने का काम करता था। शनिवार रात को वह भोजन करने के बाद घर पर सोया हुआ था। रविवार सुबह उसका शव घर के समीप लगे बबूल के पेड़ में साड़ी के फंदे से लटका पाया गया।परिजन जब सोकर उठे तो दृश्य देख चीखपुकार मच गई ।मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। मृतक की पत्नी सुषमा की सूचना पर पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या है। जांच की जा रही है । मृतक का एक पुत्र शुभम यादव 8 वर्ष है। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक नशे का आदी था और घर में विवाद करता था।
