(मोहनलालगंज कोतवाली में एसीपी व प्रभारी निरीक्षक ने निचली सूचना इकाई को मजबूत करने को चौकीदारो के साथ बैठक,बांटे कम्बल)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली में रविवार को एसीपी राधा रमण सिंह व प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने चौकीदारो के साथ बैठक कर निचली सूचना इकाई को मजबूत करने की पहल शुरू की है।एसीपी व प्रभारी निरीक्षक ने चौकीदारो को ठंड से बचाव के लिये कम्बल वितरित कियें।एसीपी राधा रमण सिंह ने बैठक में मौजूद सभिक चौकीदारों को गांव की हर गतिविधि पर नजर रखने व थाना पुलिस को इसकी सूचना दिए जाने के तौर तरीके बताए।एसीपी ने कहा कि चौकीदार को गांव में सक्रिय रहने की जरूरत है। सूचना तंत्र बढ़ने पर चौकीदार खुद को सुस्त महसूस करते हैं। जबकि उनकी भूमिका अलग है। उनकी सूचनाओं को पुलिस बेहद गंभीरता से लेती है।एसीपी ने चौकीदारो से कहा अपने बीट आरक्षी,हल्का इंचार्ज व चौकी इंचार्ज,प्रभारी निरीक्षक का भी नम्बर जरूर अपने पास रखे।क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन,पेड़ो की कटान,देशी शराब बिक्री,गौ तस्करी समेत अपराधिक गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दे। चोरी की घटनाओ की रोकथाम के लिये अपने गांवो में रात्रि में पैदल गश्त भी करें।
प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बैठक में मौजूद चौकीदारो की हौसला अफजाई करते हुये कहा जो काम थानेदार का वही काम चौकीदार का है,क्षेत्र में अपराध रोकने के लिये चौकीदार व पुलिस को मिलकर काम करना होगा।एसीपी व प्रभारी निरीक्षक ने बैठक में मौजूद चौकीदारो को अपने मोबाइल नम्बर देते हुये अपराधिक गतिविधियों को तत्काल जानकारी देने की बात कही।