Breaking News

हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के मामले में मोहनलालगंज में प्रदर्शन,जमकर नारेबाजी

 

मोहनलालगंज।हापुड़ में पुलिस द्वारा अकारण अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कर चोटिल करने के मामले में बुधवार मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर पुलिस विरोधी नारेबाजी कर विरोध जताय।मोहनलालगंज बार एशोसिएशन के अध्यक्ष कौशलेंद्र शुक्ला महामंत्री राम लखन यादव ने बताया कि हापुड़ में पुलिस द्वारा अकारण अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज कर बेरहमी से पीटा गया था।जिसमें कई वकीलों की हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।इसको लेकर मंगलवार को आपात बैठक बुलाकर निर्णय लिया गया कि बुधवार को विरोध प्रदर्शन कर कार्यों से विरक्त रहने का फैसला सर्वसम्मति से लेकर प्रतिलिपि स्थानीय प्रशासन को भेज दी।इसी को लेकर बुधवार को मोहनलालगंज बार के वकीलों ने एकत्रित होकर बार भवन में घटना को लेकर निदा कर कार्य बहिष्कार किया उसके बाद तहसील परिसर में प्रदर्शन कर रायबरेली प्रयागराज हाइवे पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए पुलिस विरोधी नारेबाजी कर तहसील के बार भवन में आकर घटना को लेकर एकजुट रहने की अपील वकीलों से कर बुधवार को कार्य बहिष्कार रखा इस मौके पर प्रमुख रूप से शिव अटल सिह, अमरेंद्र सिह,केपी यादव जसवीर सिंह,समेत सैकड़ो अधिवक्ता विरोध प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे।

 

भाजयुमो ने जिला पंचायत उप चुनाव की संभाली कमान,शुरू किया प्रचार

मोहनलालगंज।भाजपा युवा मोर्चा ने जिला पंचायत उपचुनाव की भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरू पांडेय की अगुवाई में कमान संभालते हुए बुधवार परेहटा, इंद्रजीत खेड़ा सहित दर्जनों गांवों में युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ताओ के साथ घर घर संपर्क कर भाजपा प्रत्याशी संगीता रावत के पक्ष में मतदान करने की अपील की इस दौरान जिलाध्यक्ष धीरू पांडेय ने ग्रामीणों के बीच पहुचकर सरकार की उपलब्धियां गिनाई साथ प्रचार के दौरान कहा ये वही लोग है जो सत्ता और कुर्सी के लालच में इसी वार्ड से जिलापंचायत का चुनाव जीतने के बाद सिर्फ लालच बस अपने पद से इस्तीफा देकर फिर से इस वार्ड में चुनाव को थोफकर यहां के मतदाताओं से धोखा किया है।और अब फिर से वही लोग उपचुनाव में मतदाताओं के बीच जाकर वोट करने की अपील कर रहे है।वही जगह-जगह इसके लिये ग्रामीण सवाल पूछ रहे है कि अब किस मुह से वोट मांगने आ रहे तो उनके पास कोई जवाब नही मिल रहा और बागली झांकते हुए गांवों से भाग रहे है।इसीलिए ऐसी पार्टी के प्रत्याशी को चुने जो आपके साथ रहे और आपके बीच रहे। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भाजयुमो शुभम सिंह, जिला उपाध्यक्ष सनी पांडेय, सभासद हिमांशु सिंह, भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य मुरारी सिंह अविनाश तिवारी, विनोद सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

 

दबंगो का पेट्रोल पंप पर तांडव, कर्मचारियो को पीटा

मोहनलालगंज। छुट्टा पैसे न होने की बात से नाराज दबंगो पेट्रोल पंप कर्मचारियो की पिटाई कर दी, पेट्रोल पंप के मुंशी ने जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने उसे फटकार कर भगा दिया।

मोहनलालगंज के बहादुर खेडा मे स्थित एपी पेट्रोल पंप के मुंशी दीपक ने बताया कि मंगलवार की शाम बाईक से तीन युवक आए और पचास रूपये का पेट्रोल बाईक मे डालने की बात कहते हुए सौ का नोट दिया तो कर्मचारी संदीप ने छुट्टा न होने की बात कही इससे नाराज बाईक सवार गाली-गालौज करने लगे, कर्मचारी ने जब इसका विरोध किया तो दबंग युवक कर्मचारी को पीटने लगे, कर्मचारी को पिटता देख मुशी जब बीच-बचाव करने आया तो युवको ने उसे भी पीट दिया और धमकी देते हुए तीनो युवक फरार हो गए। मुंशी दीपक जब मामले की तहरीर लेकर थाने गया तो थाने पर मौजूद दरोगा ने उसे फटकार कर भगा दिया, इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य के मुताबिक मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को बांधे रक्षा सूत्र,सुरक्षा की ली शपथ

मोहनलालगंज।रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य पर बुधवार को निजी शिक्षण संस्था यूनिक कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट की छात्राओं ने निगोहा थाने पहुंचकर सभी पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधा। इंस्टीट्यूट प्रबंधक के साथ थाने पहुंची छात्राओं ने सर्व प्रथम तो थाने की कानूनी गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत यहां पद पदस्थ थाना प्रभारी विनोद यादव, रफत मुर्तुजा, उप निरीक्षक राजेश यादव, यमुना यादव, मोहित शर्मा, प्रधान निगोहां अभयकांत दीक्षित व पत्रकार बन्धु सहित सभी पदस्थ कर्मचारियों को रक्षा सूत्र बांधकर पुलिस और नागरिकों के बीच के संबंध को मजबूत किया।छात्राओं ने अपने पुलिसकर्मी भाइयों से संकल्प लिया कि वह इसी तरह से ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहें। साथ ही निगोहा व क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम कर संपूर्ण क्षेत्र की रक्षा करें। इस मौके पर संस्था के प्रशान्त त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में छात्राएं व पुलिसकर्मी मौजूद थे।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!