Breaking News

पुरवा ब्लाक प्रमुख पद के सम्भावित प्रत्याशी के पुत्र का नौकरी लगवा कर ठगी करने का ऑडियो वाइरल।

 

पुरवा जिला उन्नाव।

सम्भावित भाजपा ब्लाक प्रमुख प्रत्यासी के पुत्र दीपांशु चौधरी द्वारा अनेक लोगों को नौकरी का झासां देकर ठगी करने के आडियो सोशल मीडिया में र्चचा का बिषय बने है।
पुरवा,उन्नाव सम्भावित भाजपा ब्लाक प्रमुख पद की प्रत्यासी के पुत्र दीपांशु चौधरी के बिरुध हालही में एक सिकायती पत्र थाना मौरावां जनपद उन्नाव के ग्राम मोती खेड़ा निवासी अरविन्दकुमार पुत्र रामकुमार के द्वारा एक सिकायती पत्र दिया गया जिसमें उक्त सरकारी अध्यापक दीपांशु चौधरी र्निमल पुत्र सतीश चौधरी नि० ग्राम अटवट थाना बीघापुर ने पीड़ित अरविन्द से बिछिया सी०एच०सी०में वार्डब्वाय की नौकरी लगवाने के नामपर वर्ष 2016 में लाखो रूपया लेलिया था और पैसे एठने के बाद पीड़ित को 4 वर्षों तक दोड़ाता रहा आखिर पीड़ित द्वारा थाना मौरावां में शिकायती पत्र देने के बाद जब मीडिया में खबरें प्रकासित हुई तो उपरोकत ठगी करने वाले दीपांशु के पैरो तले से जमीन खिसकती नजर आई तो किसी तरह दीपांशु भागकर पीणित के घर पहुचां और तत्काल पैसे देकर मामले को रफादफा किया परन्तु यही से मामला खत्म नही हुआ उसने इसके अलावा अन्य लोगों से भी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों स्पया हड़प लिया और दूसरा आडियो जारी हो गया पता चला कि उक्त ठग इस र्फजीवाड़े का कार्य लखनऊ स्थित एक कार्ययालय से चलाता है जिसमें उन्नाव जनपद ही नही बनारस ,गोरखपुर,कानपुर,लखनऊ,के तमाम बेरोजगार युवकों को अपने झासें में लेकर र्फजी कागज देकर उनसे पैसे ऐठ लेता था बाद में लोगों को पता चलता था कि वह ठगी का सिकार होगये है।इतना ही नही र्फजी एप्वाइंटमेंट लेटर,बाऊसं चेक सहित कई प्रमाण मिलें है इसका प्रमाण जिले केआसीवन थाने के एक दरोगा पुत्र ने एक आडियो किलिप जारी किया जिसमें उक्त ठग द्वारा आडियो में स्वीकार मैं दरोगा के बेटे को नौकरी दिलाने की बात सुनी जारही है इतना ही नही उसने दरोगा पुत्र को भारत देस की सबसे बड़ी आर्डीनेन्स फैक्ट्री में नौकरी दिलाने की बात कही है इसतरह से उक्त ठग द्वारा ना जाने कितने बेरोज गार नवयुवकों को अपनी ठगी का सिकार बनाया यह जांच का बिषय है वही क्षेत्र के तमाम लोगों ने दबी जबान से कहा कि यदि मुख्यमन्त्री स्तर से इसकी जांच होजाय तो आगे भविश्य में तमाम लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा लुटने से बच जायगा वही बिकाश खन्ड पुरवा जनपद उन्नाव के कई क्षेत्र पंचायत सदस्य दहसत में है कि क्या भारतीय जन्ता पार्टी ऐसे लोगों के परिवार के लोगों को ब्लाकप्रमुख का चुनाव लड़ाय गी यह बात किसी के गले नही उतर रही है।
रिपोर्ट मो०अहमद,चुनई

About khabar123

Check Also

रोटरी क्लब ने मनाया विश्व पोलियो दिवस

    पोलियो मुक्त विश्व बनाने का लिया संकल्प     खबर दृष्टिकोण आफताब आलम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!